आज बिलासपुर में 35 नए संक्रमित मरीज मिले, बिलासपुर शहर में 18 कोटा में 10 और मस्तूरी में 7
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। यहां मेरी अधिकृत जानकारी के अनुसार बुधवार को बिलासपुर शहर में कुल 35 नए कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज मिले। इनमें से 18 नए संक्रमित मरीज बिलासपुर में 10 कोटा में और 7 नए संक्रमित मरीज मस्तूरी में मिले। आज बिलासपुर में अभिषेक बिहार सुभाष कॉलोनी राजकिशोर नगर राजीव गांधी चौक सुभाष कॉलोनी राजकिशोर नगर वैशाली नगर श्रीकांत वर्मा मार्ग भारत नर्सरी गंगानगर बिलासपुर वेयर हाउस रोड बिलासपुर अनेक स्थानों पर आज नए संक्रमित पाए गए हैं।
चिंता की बात यह है कि कोरोनावायरस का संक्रमण जिस तरह थमने का नाम नहीं ले रहा है। उसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में आ जाना चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ कागजों में भले हो लेकिन व्यवहार में दिखाई नहीं दे रहा है।
हर जगह भीड़भाड़ और बिना मास्क के ही लोग दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि शहर के अस्पतालों में भी बिना मास्क के ही मरीजों और उनके परिजनों की आवाजाही निर्बाध जारी है। ऐसी स्थिति रही तो बिलासपुर शहर में खतरे की दस्तक और जोर से सुनाई देने लगेगी।