देश

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के लिए आज और कल का दिन बेहद अहम

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला शिवसेना विधायक राजन साल्वी और भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर के बीच है।

एनडीए की तरफ से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर और एमवीए ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी मैदान मैं हैं. दरअसल, 4 जुलाई को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले आज एकनाथ शिंदे सरकार के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ की घड़ी है.

चुनाव को लेकर शिवसेना के उद्धव गुट के सचेतक सुनील प्रभु ने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है.  इसमें कहा गया है कि विधानसभा के सभी शिवसेना सदस्य पूरे चुनाव के दौरान सदन में मौजूद रहें. वहीं  एकनाथ शिंदे गुट अब भी कहता है कि वे असली सेना हैं और उन्होंने भरत गोगावले को अपना सचेतक नियुक्त किया है. ऐसे में विद्रोही गुट उद्धव गुट को भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए एक व्हिप जारी कर सकता है.

शरद पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले NCP के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभा सकते हैं. एकनाथ शिंदे गुट के सामने मौजूदा चुनौती पर पवार ने कहा कि यह एक लंबी कानूनी लड़ाई होगी कि शिवसेना के किस समूह को आधिकारिक विधायक दल माना जाएगा. दरअसल, 4 जुलाई को शक्ति परीक्षण होगा. जिसमें शिंदे को बहुमत साबित करना होगा. वहीं शरद पवार ने कहा कि अभी तक तय नहीं किया गया है कि कौन से गुट को शिवसेना का आधिकारिक विधायक दल माना जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज

आज और कल महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. आज विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होना है, जबकि कल यानी 4 जुलाई को शक्ति परीक्षण होगा. जिसमें शिंदे बहुमत साबित करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से पहले शिवसेना के बागी विधायक शनिवार को मुंबई लौट आए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गोवा से विशेष विमान से सभी विधायक मुंबई पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button