छत्तीसगढ़

आज कांग्रेस जारी करेगी अपना घोषणा पत्र,ये बाते हो सकती है घोषणा पत्र में शामिल……

रायपुर। भाजपा के घोषणा पत्र को जवाबी टक्कर देने कांग्रेस 5 नवंबर यानी आज 15 बड़े वादों के साथ घोषणा पत्र जारी करने जा रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करने जा रही है, जिसमें धान का दाम कांग्रेस बड़ा ऐलान कर सकती है।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। धान की कीमत में कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती है। घोषणा पत्र स्वास्थ, शिक्षा समेत महिलाओं व युवाओं पर फोकस रह सकता हैं।

सूत्रों के मुताबिक घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ,जातिगत जनगणना कराने, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रुपये वार्षिक बोनस, लघु वनोपज की समर्थन मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

सभी सरकारी स्कूलों-कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा निशुल्क, गरीबों को 10 लाख अन्य को पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button