आज भारत का होगा अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला.. क्या विश्व कप की हार का भारत लेगा बदला..?
(शशि कोन्हेर) : एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अगस्त (रविवार) को होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं.
पिछली बार भारत को मिली थी हार
पिछली बार जब 10 महीने पहले इसी मैदान पर टी-20 विश्वकप के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो पाकिस्तान से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी उस टीम में थे. अब रोहित जहां आक्रामक बैटिंग के रवैये को फिर से नया आयाम देना चाहेंगे, वहीं विराट कोहली के लिए यह मैच फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच साबित हो सकता है.