आज 31 अगस्त को दुर्ग जिले में पूरे दिन होटल,लॉज और ढाबा की चली चेकिंग.. पुलिस ने चलाई मुहिम..!
(शशि कोन्हेर) : आज 31 अगस्त को दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी होटलों इलाज और ढाबा में पुलिस के द्वारा सख्त चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा स्वयं आशीष इंटरनेशनल होटल पर चेकिंग की और सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा होटल में इमरजेंसी की स्थिति में फायर सेफ्टी का डेमो भी देखा।
इसके अलावा पूरे जिले भर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा सुबह 11:00 बजे से समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी और ट्रैफिक के साथ अपने-अपने अनुभाग के सभी होटल राज ढाबा सराय धर्मशाला और होटलों की राह पर चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा आगंतुक रजिस्टर खंगाले गए। और होटल में आने जाने वालों की जानकारी हासिल की गई।
वही होटलों में आपात स्थिति में फायर एक्सटिंग्विशर के कार्य करने के बारे में पूछ कर उनसे डेमो भी दिया गया। यह भी देखा गया कि वहां रुकने वाले मेहमानों की हर दिन गेस्ट लिस्ट संबंधित पुलिस थाने को दी जाती है अथवा नहीं सभी गेस्ट का आईडी लिया जा रहा है अथवा नहीं होटल में सीसीटीवी इंस्टॉल किया गया है अथवा नहीं।
होटल के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन हुआ है या नहीं पार्किंग की व्यवस्था होटल में पूर्व में अथवा हाल ही में कोई घटना दुर्घटना अथवा आपराधिक घटना मारपीट आदि की भी जानकारी दी गई।