सरगुजा में आज हर्षोल्लास का दिन, अम्बिकापुर-दिल्ली ट्रेन शुरू…..कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने दी बधाई कहा – चौतरफा विकास की ओर अग्रसर अम्बिकापुर
अम्बिकापुर – आज 14 जुलाई को अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए चलने वाले नई रेल गाड़ी का शुभारंभ हुआ। सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति द्वारा 2008 से अंबिकापुर को देश की राजधानी दिल्ली तक ट्रेन सेवा से जोड़ने अभियान शुरू किया था, जिनको अंततः आज कामयाबी मिली। यह ट्रेन अंबिकापुर, अनूपपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, बांदा, कानपुर होते हुए दिल्ली के लिए आज रवाना हुई।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने दी क्षेत्रवासियों को बधाई : कैबिनेट मंत्री व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने नई ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, कहा कि – आज अम्बिकापुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन शुरू हुई, जिससे सरगुजा क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह व खुशी की लहर है, अम्बिकापुर को राजधानी से जोड़ती इस ट्रेन से सरगुजा क्षेत्र में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही जनप्रतिनिधियों व आमजन को भी दिल्ली यात्रा करने के लिए दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। पहले दिल्ली जाने के लिए अनुपपुर व कटनी से ट्रेन बदलना बदलना पड़ता जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब अम्बिकापुर से सीधे दिल्ली के लिए यात्रा करना क्षेत्रवासियों के लिए काफी सुखद का अनुभव होगा।
क्षेत्र में रेलवे सुविधा के अन्य लंबित मांगो के लिए भी जारी रहेगा संघर्ष : मंत्री श्री भगत ने कहा कि काफी सालों की लंबित मांग तो पूरी हो गयी पर हम रेलवे से मांग करते है कि अन्य रेलवे सुविधा की मांग जो लंबित है उनको भी जल्द से जल्द पूरा करवाये जिससे क्षेत्रवासियों को सभी सुविधा मिले, अम्बिकापुर को झारखंड व उड़ीसा रेल लाईन से जोड़ने की मांग है, जिससे क्षेत्र में उद्योग व व्यापार का चौतरफा विकास होगा।