आज इन 10 गांव में लगेंगे राजस्व शिविर, नामांतरण बंटवारा सीमांकन डायवर्सन किसान पर्ची मौके पर तत्काल
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की पहल पर जिले में आयोजित किये जा रहे राजस्व शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत कल 19 तारीख को जिले के विभिन्न तहसीलों में 10 शिविर आयोजित किये जाएंगे।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें बिलासपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम नगोई और मोहतराई में, बिल्हा तहसील के ग्राम हिर्री में, मस्तूरी तहसील के ग्राम भेलाई में, तखतपुर तहसील के जूनापारा तथा विजयपुर में, सकरी तहसील के घुटकू तथा कोड़ापुरी गांव में, कोटा तहसील के सल्का गांव तथा बेलगहना तहसील के दारसागर में यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
इन शिविरों के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, किसान किताब आदि राजस्व प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाएगा। शिविर के माध्यम से आम नागरिकों के जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र तथा राशनकार्ड भी बनाये जाएंगे। शिविर के दौरान अधिकारी घर-घर दस्तक देकर राजस्व संबंधी जरूरतों की जानकारी लेंगे।
जो समस्या का समाधान तत्काल संभव होगा, उसे मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। अन्य मामलों में निर्धारित समय-सीमा में काम पूर्ण कर उनके घर प्रमाण पत्र पहुंचाया जाएगा।