देश
आज ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों की होगी यूक्रेन से घर वापसी, जानिए… कहां-कहां से कितनी फ्लाइट उड़ान भरेगी
(शशि कोन्हेर) : यूक्रेन में चल रहे उसी हमले के कारण वहां फंसे हुए भारतीय छात्र छात्राओं और नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए देश की वायु सेना भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसके अलावा यूक्रेन की सीमा से लगे चार पांच देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों ने डेरा जमा रखा है। जो वहां से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने की मुहिम में लगे हुए हैं। इसी तरह की मुहिम में जुटे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑपरेशन गंगा से जुड़ी एक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को यूक्रेन से वापस भारत लाया जाएगा इनमें बुढ़ापेस्ट से 8 फ्लाइट सू सेवा से दो फ्लाइट,रेजेजो से 3 फ्लाइट और कोसिसे से एक फ्लाइट भारतीय छात्र छात्राओं और नागरिकों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगी।