अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज (बुधवार) का दिन ऐतिहासिक रहा–मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गर्भगृह की पहली शिला रखी
(शशि कोन्हेर) : अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. आज से गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी. इसके साथ ही 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन हो गया. पहली शिला रखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ निर्माण स्थल के पास द्रविड़ शैली में बने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी की इच्छा पूरी हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह का पहला पत्थर रखने के साथ ही मंदिर के आर्किटेक्ट के अलावा कारीगरों को सम्मानित किया.
हनुमानगढ़ी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे और वहां मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी गई। पहली शीला रखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब श्री राम मंदिर का निर्माण तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ेगा। और देश के लोगों का मंदिर निर्माण का सपना जल्द पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सन 2023 तक गर्भ गिरी का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसी तरह सन 2024 तक मंदिर निर्माण और 2025 तक मंदिर परिसर में मुख्य निर्माण पूरा होगा।