बीजेपी को कहा…गुंडों की पार्टी राघव चड्ढा को भेजी नोटिस..!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन (Ashok Sareen) ने रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को कानूनी नोटिस भेजकर भारतीय जनता पार्टी से माफी मांगने को कहा है. बीजेपी पर की गई टिप्पणी पर राघव चड्ढा से लिखित में माफी की मांग की गई है. वहीं माफी मांगने में विफल रहने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ की जाएगी. क़ानूनी नोटिस में लिखा गया है कि राघव चड्ढा ने बीजेपी को ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ और ‘भारत की जाहिल पार्टी’ कहा है. इसके लिए उन्हें माफी मांगी चाहिए. दरअसल राज्यसभा सांसद और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने बीजेपी को भारत की जाहिल पार्टी और गुंडों की पार्टी कहा था। राघव चड्ढा की इस टिप्पणी पर उन्हें नोटिस भेजा गया है भारतीय दंड संहिता की धारा 499 500 के तहत भेजा गया है। कानूनी नोटिस में भाजपा नेता सरीन ने राघव चड्ढा से अपने बयान के लिए 3 दिनों के भीतर लिखित माफी मांगने की मांग की है। जिस में विफल रहने पर उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की जाएगी।