रमजान महीने का कल अलविदा जुमा
(शशि कोन्हेर) : तीन मई को ईद का त्यौहार मनाया जा सकता है। लेकिन सब कुछ चांद पर निर्भर करता है,मुबारक महीने में अब कुछ ही रोजे बचे हैं फिर इसके बाद रोजेदारों के इनाम का दिन कहे जाने वाले ईद उल फीतर मनाया जाएगा। शुक्रवार को रमजान महीने का अलविदा जुमा है। हर साल जिस तरह ईद की नमाज पढ़ी जाती है वैसे ही इस बार भी ईद की नमाज अदा कर देश और प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी जाएगी।
तैयारियां शुरू हो गई है। जैसे ही रमजान महीने का आखिरी दौर शुरू होता है वैसे ही लोग ईद की तैयारियों में व्यस्त हो जाते हैं। शुक्रवार को रमजान महीने का अलविदा जुमा है। नमाज के बाद समाज के लोग बाजार में कपड़ों, सेंवई, मेवे आदि की खरीदारी करेंगे। राजधानी के बाजारों में देर शाम बाद काफी चलह पहल देखी जा रही है,कोरोनाकाल के बाद मनाये जाने वाले ईद को लेकर खासा उत्साह है।