बिलासपुर

कल मंगलवार को बिलासपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष.. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को गंगाजल एवं गाय का गोबर सौंपेंगे.. जानिए क्यों..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – चाल चरित्र और चेहरे की दुहाई देने वाली पार्टी भाजपा का चरित्र भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उजागर हो गया है। भाजपा ने भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में ऐसे व्यक्ति (ब्रम्हानंद नेताम) को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके ऊपर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का आरोप है जिसके ऊपर पास्को एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज है और न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं। इसी मामले में रायपुर के एक आरक्षक को बर्खास्त भी किया जा चुका है लेकिन भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने अपने रसूख के दम पर अपराध दर्ज होने के बाद भी अपने नामांकन में चुनाव आयोग को गुमराह किया है।


इस पूरे मामले को लेकर बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा की भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को पार्टी के शुद्धिकरण के लिए गंगाजल और गाय का गोबर सौंपेंगे। साथ ही और कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से आग्रह करेगी कि गंगाजल और गोबर से भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए पार्टी का शुद्धिकरण करें।


ज्ञातव्य है की महतारी हुंकार रैली कर केबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को बुलाकर महिलाओं के हितों की बात करने का ड्रामा करने वाली पार्टी ने खुद उपचुनाव में स्त्री जाति के साथ अपमान करने वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, ये भाजपा के लिए शर्मनाक है और छत्तीसगढ़ की महिलाओं का अपमान है।


इस तारतम्य में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेहरू चौक स्थित सरकारी आवास में कल मंगलवार को दोपहर दो बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल साव को गंगाजल एवं गाय के गोबर को भेंट किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button