16 से 18 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगी बिजली…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रविवार से तीन दिन बिजली बंद की समस्या का सामना करना पड़ेगा। दरअसल बिजली वितरण कंपनी ब्लाक लेकर मरम्मत का काम कर रही है। इसी के तहत 16 से 18 अक्टूबर तक काम चलेगा। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ही संदेश भेजकर सूचना दी जा रही है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
दीपावली पर्व को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। रोशनी के इस पर्व में बिजली की खपत बढ़ जाती है या यूं की दबाव बढ़ जाता है। एकाएक दबाव बढ़ने से बिजली बंद होना सामान्य बात है। इस दौरान मरम्मत कर ठीक करने में कई घंटे लग जाते हैं। यह स्थिति यदि दीपावली पर्व के दौरान होती है तो त्योहार का मजा किरकिरा हो जाएगा। कंपनी ऐसा कतई नहीं चाहती है। यही वजह है कि उन्होंने योजनाबद्व तरीके से मरम्मत का कार्य करे का निर्णय लिया है। इसके तहत 16 अक्टूबर को औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर बी, ओवरब्रिज , औद्योगिक क्षेत्र सिलपहरी व आसपास क्षेत्र के अलावा विद्या नगर, लिंकरोड, सीएमडी चौक, शिव मंदिर क्षेत्र में बिजली प्रभावित रहेगी।
इसी तरह 17 अक्टूबर को धुमा,कोरमी, बारीपारा, गदा चौक, अटल आवास, हाउसिंह बोर्ड कालोनी, देवरीखुर्द मेन रोड,विजय नगर व ग्रामीण बैंक के आसपास के क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी। 18 अक्टूबर को कोरमी, तोरवा व न्यू मोपका के अलावा इंदिरा चौक फीडर में काम जारी रहेगा। इस दौरान कोरमी, बसिया, भगड़ा, नगपुरा, कोरमी मरघट, धान मंडी रोड, तोरवा बस्ती, पटेल पारा, नया तालाब, अनिल राइस मिल, पैराडाइस सिटी, ग्लोरियस सिटी, अरिहंत सिटी, चिल्हाटी मोड, आरटओ आफिस, सेंदी बायपास रोड़ , यादव मोहल्ला, टिकरापारा व आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। कंपनी का कहना है जिस समय पर बिजली बंद करना तय हुआ है, उसी समय पर किया जाएगा और तय समय पर सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी।