आज रात लुतरा शरीफ में सजेगी कव्वाली की महफ़िल, कल सुबह कुल की फातिहा के साथ होगा 5 दिवसीय उर्स का समापन
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / सीपत के पास ग्राम लुतरा स्थित शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सय्यद इंसान अली शाह का 64 वा सालाना उर्स चल रहा है। इस मौके पर यहां प्रदेशभर से जायरीन पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक दुआ और मन्नतो का दौर चल रहा है।
11 नवंबर से शुरू सालाना उर्स में जायरीनों की भीड़ से लुतरा शरीफ गुलजार हो गया है। परचम कुशाई के साथ चालू हुआ यह उर्स 15 नवंबर को कुल की फ़ातिया के साथ संपन्न होगा।उर्स के तीसरे दिन ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पहले यहां दिन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह पहुंचकर चादर पोशी की। उनके साथ दरगाह इंतजामियां कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सहित तमाम पदाधिकारी और कांग्रेस नेता मौजूद रहे। श्री महंत ने बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआएं की। इसके बाद यहां मंचीय कार्यक्रम में उन्होंने सभी को उर्स मुबारक की शुभकामनाएं दी।
एसडीएम मस्तूरी महेश शर्मा के नेतृत्व में उर्स सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय खादिम,पंचायत पदाधिकारियों और जायरीनों के साथ व्यवस्था संभाले हुए है। तमाम आने वाले जायरीनो के लिए हर तरह की व्यवस्था यहां की गई है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।कमेटी की ओर से यहां चौबीस घंटे शाही लंगर का भी इंतज़ाम किया गया है ताकि दूरदराज से आने वाले बाबा के चाहने वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्य के लोग भी यहां हाजिरी लगाने पहुंचते है।