देश

घर जाने का लिया टिकट, दूसरी फ्लाइट में चढ़ विदेश पहुंच गई महिला!

(शशि कोन्हेर) : एक महिला ने घर जाने के लिए फ्लाइट ली. लेकिन 3 घंटे के सफर के बाद वह विदेश पहुंच गई. विदेशी धरती पर लैंड करते ही उसे वहां के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. बाद में पता चला कि महिला गलत फ्लाइट में चढ़ गई थी, जिसके चलते इतनी बड़ी गड़बड़ हो गई.

हालांकि, महिला का दावा है कि फ्लाइट पर चढ़ने के बाद दो बार उसका बोर्डिंग पास चेक हुआ था. लेकिन तब किसी ने गौर नहीं किया और ना ही उसे सचेत किया. विदेश पहुंचने के बाद ही उसे गलती का पता चला. इस पूरे घटनाक्रम में महिला के 5-6 घंटे बर्बाद हो गए.

एक टिकटॉक वीडियो में 29 साल की मेरीजोस गैंबोआ ने कहा कि Volaris Airline की गलती से उन्हें डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा. गैंबोआ मेक्सिको की रहने वाली हैं. उन्होंने से  के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन गलत प्लेन में बैठने की वजह से वह नॉर्थ अमेरिका के  रीजन के  शहर पहुंच गईं.

अपने वीडियो में मेरीजोस गैंबोआ ने बताया कि प्लेन में बैठने से पहले और बाद में दो बार उनका बोर्डिंग पास चेक हुआ था. लेकिन किसी ने उन्हें नहीं टोका. ऐसे में मुझे लगा कि मैं सही प्लेन में सवार हूं. लेकिन कुछ ही घंटे बाद पता चला कि मैंने Seattle की फ्लाइट ले ली है.

गैंबोआ ने दावा किया कि Volaris Airline के एजेंट की वजह से ये पूरी गड़बड़ हुई. क्योंकि उसी ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने के लिए कहा था. गेट पर एक एजेंट ने उसके बोर्डिंग पास को भी चेक किया था, फिर भी Seattle जाने वाली फ्लाइट में बैठा दिया.

प्लेन में बैठने के बाद एक यात्री ने गैंबोआ को सीट के लिए टोका भी लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने बोर्डिंग पास चेक कर समझौता करवा दिया और प्लेन ने उड़ान भर दी. हवा में जब अनाउंसमेंट हुई तो पता चला कि वो दूसरे देश जा रही हैं. इसके लिए गैंबोआ के पास पासपोर्ट भी नहीं था. क्योंकि वह डोमेस्टिक उड़ान से घर जाने के लिए निकली थीं.

हालांकि, Seattle पहुंचने के बाद उन्हें अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. जांच-पड़ताल के बाद उन्हें वापस मेक्सिको भेज दिया गया. उनकी वापसी का टिकट Volaris Airline ने ही करवाया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button