फार्मेसी डिप्लोमा\ डिग्री फर्जीवाड़ा के कुल तीन और आरोपी धरे गए, 14 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, 11 अभी भी है फरार
(शशि कोन्हेर) : रायपुर पुलिस ने फार्मेसी का डिप्लोमा और डिग्री के फर्जीवाड़े में कुछ दिन पहले जो खुलासा किया था उसके बाद इसके 14 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। अब तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 17 हो गई है।। इस प्रकरण में कुल 28 आरोपी है। जिनमें से 17 की गिरफ्तारी के बाद अभी 11 और आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
रायपुर पुलिस इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही करने का दावा कर रही है। इस मामले में कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल की ओर से डॉ श्रीकांत राजिम वाले ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फार्मेसी डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त करने वाले कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल (रायपुर आनंद नगर) में पंजीयन के लिए आवेदन पत्र के साथ फार्मेसी का फर्जी डिप्लोमा और डिग्री प्रमाण पत्र नत्थी करने वालों के फर्जीवाड़े हां प्रमाण मिला है।
काबिले गौर है कि स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर आनंद नगर में आवेदन देने के बाद यहीं से फार्मेसी के रूप में बकायदा आवेदक को पंजीकृत किया जाता है। जिसके बाद उसे मेडिकल स्टोर संचालित करने के लिए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस हासिल करने के लिए ही सन 2021 और 2022 में लंबा फर्जीवाड़ा कर आवेदन पत्र के साथ फार्मेसी का फर्जी डिप्लोमा डिग्री प्रमाण पत्र लगाया गया था।
इसका भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्यवाही कर इसमें संलिप्त 14 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अब तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इन गिरफ्तार आरोपियों में कोंडागांव जिले के रहने वाले मनोज चक्रधारी पिता लच्छू राम चक्रधारी, मंदिर हसौद के रहने वाले द्वारका प्रसाद वर्मा पिता भूखऊराम वर्मा और खरसिया थाना जिला रायगढ़ निवासी खकन कुमार विश्वास शामिल है। पुलिस ने शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।