खोडरी अरपा महोत्सव में शामिल हुए पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव…..
(शशि कोन्हेर) :बिलासपुर – 9 फरवरी को गौरेला पेण्ड्रा जिला के खोडरी में अरपा महोत्सव एवं मेले में पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्त मुख्य अतिथि के रूप में, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान अध्यक्षता के रूप में शामिल हुए। ग्राम खोडरी में मलेनिया नदी, सोन नदी और अरपा नदी का संगम है, संगम स्थल में लगातार दो वर्षों से अरपा मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष अटल श्रीवास्तव एवं अरूण सिंह चौहान शामिल हुए, नेताद्वय के साथ श्रीमती अर्चना पोर्ते-सदस्य अनु.जनजाति आयोग, अभय नारायण राय प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस, महेश दुबे-सचिव प्रदेश कांग्रेस, संदीप शुक्ला-अध्यक्ष किसान कांग्रेस, राकेश सिंह महामंत्री, अमोल पाठक ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे। अटल श्रीवास्त ने इस अवसर पर कहा कि संगम स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कराने का प्रयास करूंगा, खोडरी और लक्ष्मणधारा को जोड़कर दर्शनीय पर्यटनीय स्थल बनाया जावेगा, जिलाधीश गौरेला पेण्ड्रा से बात कर कोशिश की जायेगी कि यह स्थल पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से स्थल बने।
कार्यक्रम में खोडरी कांग्रेस के अवधेश गुजर के आमंत्रण पर सभी नेता उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांता प्रसाद केशरवानी, मूलचंद चौरसिया, पुरूषोत्तम लाल चौरसिया, डॉ. ए.के.राय, किसान कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह राजपूत, शंकर कंवर, उमेन्द्र सिंह श्याम, मनमोहन मानिकपुरी, शिवशंकर केशरवानी, मोहम्मद जमील, सुरज सिंह वागड़े, सतीश नागर, मुरारी लाल केशरवानी, ईशु जैन, दीपचन्द्र जैन, गोविंद प्रसाद, राज जैन, अर्पित दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अतिथि ने पहले अरपा नदी का पूजा पाठ किया, प्रख्यात शिव मंदिर में मत्था टेकर कार्यक्रम में भाग लिया।