देश

टोयोटा 1 जुलाई को पेश करेगी अपनी नई हाइब्रिड कार…..

नई दिल्ली – Toyota की नई हाइब्रिड कार HyRyder को 1 जुलाई को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपने नई हाइब्रिड कार को HyRyder नाम से रजिस्टर किया था। यह वही कार है जिसे सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है और जिसे कोड D22 नाम से जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी को दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

इस गाड़ी की कंपलीट डिजाइन आपको लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी। लुक के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट करने पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को साफ देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह सेल्फ-चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। हालांकि, टोयोटा पहले से ही भारत में कैमरी और वेलफेयर कार को इस तकनीक के साथ पेश कर चुकी है।

भारतीय सड़कों के लिहाज से इस हाब्रिड को तैयार किया जा रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं टोयोटा ने मारुति से पहले भी साझेदारी कर कुछ कारें इंडियन मार्केट में उतारी है। इसी क्रम में टोयोटा Hyryder को खास भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है और इस गाड़ी के लिए कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button