भू स्वामित्व के पट्टे की मांग को लेकर व्यापारियों ने की कलेक्टर से मुलाकात..
(राम प्रसाद गुप्ता) : चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन और मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में भू स्वामित्व के पट्टे की मांग को लेकर मनेनद्रगढ़ के व्यापारियो ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से चर्चा की।
चेंबर के निर्वाचित पदाधिकारीयो ने कहा हमारी जमीन का हमको पट्टा देने पर 2% लेना नाइंसाफी, नहीं देंगे 2% प्रीमियम।विगत कई वर्षों से मनेन्द्रगढ़ मार्केट के व्यापारियों एक विकट समस्या से वर्षों से परेशान है,राजस्व विभाग के किसी अधिकारी ने राजा साहब की आवंटित भूमि को लीज घोषित कर 1975 में सभी की लीज को एक्सपायर घोषित कर दिया.
जिससे कई वर्षों से पूरा व्यापारी वर्ग परेशान है अपनी खूद की स्वामित्व की जगह को ना तो वह खरीद पा रहे हैं न बेच पा रहे हैं और ना ही बैंक उन जमीनों के एवज में कोई फाइनेंस कर रही है
पिछली सरकार ने सभी काबिज व्यापारियों को वर्तमान रेट पर दो प्रतिशत शुल्क लेकर भूमि स्वामित्व के पट्टे देने का प्रस्ताव पास किया जिसका हमारी चैंबर टीम ने विरोध करते हुए बिना किसी प्रीमियम के पट्टे देने का निवेदन किया था.
बिना किसी शुल्क के स्वामित्व का पत्ता दिए जाने की बात को लेकर आज चेंबर सदस्य एवं महेंद्रगढ़ के व्यापारी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन, DRUCC सदस्य मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय से मिले और पूरे तथ्यों और प्रपत्रों के साथ अपनी बात रखते हुए कहा की हमारे पूर्वजों को राजा साहब ने भूमि आवंटित की है और हम इसके भूमि स्वामी है राजस्व विभाग के किसी एक RI कि कारसतानी की सजा पूरा व्यापारी पर वर्ग क्यो भोगेगा!
इस पर जिलाधीश महोदय ने हमारी बातों को सकारात्मक लेते हुए एक बार पुनः पुनर्विचार करने की बात कही इस प्रतिनिधिमंडल में चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन, DRUCC सदस्य मनीष अग्रवाल, लोक प्रहरी रमाशंकर केसरवानी , गणेश सोनी, मंसूर मेमन, अरुण ताम्रकार, सुरेश पुरी, राजेश गुप्ता, सुनील जैन, बबलू जायसवाल,पलास अग्रवाल, श्याम श्रीवास्तव, गुड्डू बोंदिया आदि काफी संख्या में व्यापारी शामिल हुए!