ट्रैफ़िक जांच : चोरी का वाहन पकड़ने राह चलते रोका जा रहा है….!
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – उसे आप बिन बुलायी आफत मानते है, बच गए तो चालाकी और फंस गए तो जेब ढीला करना पड़ता है। उन्हें खड़ा देखकर सड़क पर चलते वाहनों की चाल बदल जाती है। बात ट्रैफ़िक नियमों के पालन करने की है जिसके लिए पुलिस की मशक्कत जारी है।
सख्ती और तमाम प्रयोग करने के बाद भी ट्रैफ़िक पुलिस को रास्ता रोककर कार्यवाई करना पड़ता हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस पर खतरा भी बना रहता हैं। जैसा कि ख़बर लगी हैं फलां शहर मे सिरफिरे युवक ने दरोगा पर बाइक चढ़ा दिया,चेकिंग करने से भड़की युवती ने सरेराह किया हंगामा। एक तरफ ड्यूटी दूसरी ओर मानवीय चूक का रार सड़क पर तमाशा बन जाता है।
लोगों का आरोप होता है भोले भाले को पुलिस टार्गेट करती है, सारे दस्तावेज दिखाने पर भी चालान बना दिया जाता है। ट्रैफ़िक पुलिस ने आरोपों से बचने अब चोरी का वाहन पकडने रूटीन ड्यूटी मे इसे शामिल किया हैं। बाकी विषय यथावत है। पुलिस अधिकारी कह्ते हैं इससे वाहन धारकों पर नियम फालो करने का दबाव बना रहता हैं।
पॉइंट्स बनाकर शहर मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चोरी का दुपहिया वाहन हाथ नहीं लगा हैं अलबत्ता रोजाना चालान के जरिए महकमे को काफी सारा राजस्व हासिल हो जाता है। सरेराह घंटों की इस मशक्कत के लिए पसीना बहाने वाला जवान अधिकारी को कोसता नहीं है। चेकिंग के दौरान सड़क पर अजब गायब सीन क्रिएट होता हैं, चेहरे का भाव कहता हैं आज तो बुरा फंसा, अरे साहब मेरी मजबूरी को तो समझो, लेकिन जवान पास खड़ी खड़े साहब का हवाला देकर वाहन साइड लगा देता है और कुछ बच निकलते हैं। तमाम हाइटेक उपायों के बाद भी ट्रैफ़िक पुलिस और वाहन चालकों के बीच सड़क पर लुका छिपी का खेल चल रहा है।