देश

ट्रेन लेट, यात्री परेशान….रविवार के बजाय सोमवार को बिलासपुर पहुँची ट्रेन..

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – यात्री इस ट्रेन में न बैठे, यह रविवार को पहुंचने वाली ट्रेन है। आजाद हिन्द और मालदा सूरत एक्सप्रेस के यात्रियों को जोनल स्टेशन में इसी तरह उद्धोषणां के माध्यम से सचेत करना पड़ा।

दरअसल पुणे से हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद 27 घंटे और मालदा टाउन सूरत 30 घण्टे देरी से सोमवार को बिलासपुर पहुंची। इसके साथ ही एक दर्जन ट्रेने अपने निर्धारित समय से 2 से 6 घण्टे विलंब से बिलासपुर पहुँची।

रविवार को पहुंचने वाली आजाद हिंद और मालद्दा टाउन सूरत एक्सप्रेस सोमवार सुबह पहुंची इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक ट्रेने निर्धारित समय से घंटों देरी  पहुंची। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हावड़ा, मुंबई, पुणे, दिल्ली समेत सभी दिशा की ट्रेनों का टाईम टेबल पूरी तरह बिगड़ गया है।

दो महीने पहले कुछ समय के लिए लेटलतीफी कम हुईं थीं मगर बीते महिने से  ट्रेनों की चाल फिर बिगड़ गयी है। सबसे बदतर हालत आजाद हिन्द एक्सप्रेस में सफ़र करने वालों की है। आलम यह है की रविवार सुबह आने वाली आजद हिन्द एक्सप्रेस अगले सोमवार की दोपहर पहुंची। दरअसल जिन यात्रियों का सोमवार को इस ट्रेन में रिजर्वेशन था, वह भी जोनल स्टेशन पहुंच थे।

इसके अलावा रविवार को यात्रा करने वाले यात्री भी यहां मौजूद थे रेल प्रशासन को इसका आभास हो गया था लिहाजा यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए उन्होंने उद्घोषणा के माध्यम से सूचना दी कि अभी जो आजाद हिंद एक्सप्रेस पहुंची है वह रविवार की ट्रेन है. 

लेट आने वाली गाड़ियों मे केवल यह ट्रेन नही है  मालदा से सूरत जाने वाली ट्रेन भी रविवार के बजाय सोमवार दोपहर बाद बिलासपुर स्टेशन 30 घण्टे विलंब से पहुची।

हावड़ा से यहां पहुंचने वाली लगभग सभी ट्रेनें लेट चल रहीं है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियां हुई। सोमवार को मुंबई हावड़ा मेल 2 घंटा शिवनाथ एक्सप्रेस 6 उत्कल एक्सप्रेस 9 घंटा दुरंतो एक्सप्रेस 1.30 घंटा अहमदाबाद एक्सप्रेस 1.20 घंटा ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट 2 घंटा कविगुरु एक्सप्रेस 4,नर्मदा 2 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 घण्टे देरी  से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वही सोमवार को आने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस 17 घण्टे देरी से चल रही है,यानी यह ट्रेन भी सोमवार के बजाय मंगलवार की सुबह तक बिलासपुर पहुचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button