कनेक्टिविटी से प्रभावित होंगी गाड़ियां, कुछ ट्रेनों का बदलेगा मार्ग, तो कुछ रहेंगी रद्द…..देखिये लिस्ट
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – बिलासपुर मंडल के खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में तीसरी लाइन और चौथी लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य किया जाने वाला है। इसकी वजह से दर्जनों गाड़ियां प्रभावित होंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य चालू होने वाला है। जिसके कारण 26 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।इसमें कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। मेमू लोकल,पैसेंजर, एक्सप्रेस ओर मेल एक्सप्रेस मिलाकर अलग अलग तारीखों में 16 यात्री गाडियों को रेलवे शुक्रवार से रद्द करने जा रहा है। इसके अलावा 4 ट्रेनो को री शेड्यूल किया जा रहा है वही दो ट्रेनें डाइवर्ट रूट पर चलाई जाएगी।
रद्द रहने वाली गाड़ियां गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस,सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस,नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस, सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस,पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस,वलसाड-पुरी एक्सप्रेस,पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस,पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस,रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस,सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस, सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस इनमें शामिल है।