देश

दिल्ली के 12 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, उपराज्यपाल ने दिया आदेश

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है। सभी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है।

उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम को 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। यह आदेश तब आया है, जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम-

जितेंद्र नरायन
अनिल कुमार सिंह
विवेक पांडेय
शूरबीर सिंह
गरिमा गुप्ता
आशीष माधराव
उदित प्रकाश राय
विजेंद्र सिंह
कृष्ण कुमार
कल्याण सहाय
सोनल स्वरूप
हेमंत कुमार


दिल्ली एलजी और केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति को लेकर आमने-सामने

दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल नई आबकारी नीति को लेकर आमने सामने हैं। कुछ दिनों पहले नई आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित देशभर में कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।

आबकारी विभाग के नौ अधिकारी निलंबित, दो की सिफारिश

दिल्ली की नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने के आरोप से घिरे नौ अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण (आइएएस) और उपायुक्त आनंद तिवारी पर निलंबन की तलवार लटक रही है।

इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय लेगा। इन पर नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने का आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button