न्यू होराईजन डेन्टल कॉलेज में ‘वृक्षारोपण’ कार्यक्रम का आयोजन….
बिलासपुर – न्यू होराईजन डेन्टल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, सकरी में सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर, भरनी, बिलासपुर के साथ संयुक्त तत्वाधान में ‘वृक्षारोपण’ का आयोजन किया। इसका नेतृत्व कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव डॉ. राजकुमार खेत्रपाल, डीन डॉ. राणा के. वर्गीस, एवं सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेकानंद प्रसाद के द्वारा किया गया।
डॉ. आंचल प्रधान, प्रशासनिक अधिकारी एवं सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर, भरनी, बिलासपुर के इंस्पेक्टर एवं सीआरपीएफ कार्मिक भी शामिल थे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलेज मैदान में लगभग 200 से ऊपर पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन ने छात्र/छात्राओं से कहा की अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि वृक्षारोपण से पर्यावरण को विविध और स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए अधिक पेड़ लगाकर मदद करना हमारा काम है। किसी क्षेत्र में अधिक हरियाली और पौधे जोड़ने के लिए पेड़ लगाना महत्वपूर्ण है।
कॉलेज के सभी शिक्षकगण, इटर्नस, बी.डी.एस. व एम.डी.एस. छात्र/छात्राओं ने भी सम्पूर्ण सहयोग दिखाते हुए उत्साह के साथ पौधा लगाया।
कॉलेज के डीन डॉ. राणा के. वर्गीस ने सीआरपीएफ भरनी बिलासपुर के डिप्टी कमांडेंट विवेकानंद प्रसाद को पुष्प गुच्छ और मुमेन्टो प्रदान कर सम्मान किया।
कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आंचल प्रधान ने धन्यवाद् प्रस्ताव देकर इस कार्यक्रम की सराहना की।