छुट्टी पर घर आए सीबीआई के डीएसपी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश
(शशि कोन्हेर) : छुट्टी पर घर आए सीबीआइ (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के डिप्टी एसपी (पुलिस उपाधीक्षक) को हादसे में जान से मारने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में दो बार पीछे से टक्कर मारी, लेकिन चालक के सूझबूझ से हादसा टल गया।
पीछा कर रहा ट्रक सड़क किनारे रखे गिट्टी पर चढ़कर पलट गया जिसमें दबे चालक की मौत हो गई। गुलरिहा थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी नार्थ मामले की जांच कर रहे हैं।
यह है मामला
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र स्थित पिपरा लाला गांव निवासी रूपेश कुमार श्रीवास्तव सीबीआइ नई दिल्ली की शाखा में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात हैं। रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर वह घर आए थे। रात को अपनी स्कार्पियों से गोरखपुर जाने के लिए निकले। गुलरिहा क्षेत्र में बरगदही के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कार्पियो गाड़ी में दो बार टक्कर मारी जिसमें पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने स्पीड बढ़ा देने से हादसा टला।
ट्रक पलटा, चालक की मौत
आरोप है कि पीछा कर रहा सड़क किनारे रखी गिट्टी पर चढ़कर पलट गया।हादसे में कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी चालक रतन कुमार की मौत हो गई। सीबीआइ के अधिकारियों ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए गहनता से जांच कराने को कहा।
शुक्रवार की दोपहर में गुलरिहा थाने पहुंचे सीबीआइ के डिप्टी एसपी ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
कई पूर्व व वर्तमान मंत्रियों की कर रहे जांच
सीबीआइ के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वर्तमान में वह संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे हैं। जिनमें पूववर्ती केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के कई मंत्रियों का मामला भी शामिल है।
ऐसे में जिस प्रकार उनकी गाड़ी में दो बार ट्रक चालक ने टक्कर मारा यह साजिश भी हो सकता है। सीबीआइ की दिल्ली शाखा ने भी गोरखपुर पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है।
फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी ने शुरू की जांच
शुक्रवार की दोपहर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने मामले की जांच शुरू की। फोरेंसिक ने ट्रक के साथ ही सीबीआइ अधिकारी की गाड़ी का टेक्निकल मुआयना कराया।