तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-मुझे नहीं लगता कि सदन चल पाएगा
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के नेता और बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने संसद में चल रहे हंगामे पर कहा कि पहली बार ऐसा देखने में आ रहा है कि सत्ताधारी दल सदन में व्यवधान पैदा कर रहा है. सत्ताधारी दल ऐसी बातों पर व्यवधान पैदा कर रहा है, जो सदन के अंदर कही ही नहीं गई है. राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसका औचित्य नहीं है कि वह माफी मांगे, क्योंकि प्रधानमंत्री ने भी पहले देश के बाहर ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहीं कोई बात कही है तो उसको संसद में क्यों मुद्दा बनाया जा रहा है. सदन में यह लोग उन्हें देशद्रोही कह रहे हैं. अगर वह देशद्रोही है तो आपकी सरकार है. उनको क्यों नहीं गिरफ्तार कर रहे हैं? उनको क्यों नहीं पकड़ रहे हैं? सारी एजेंसी आपके पास है. उसका बकायदा दुरुपयोग हो रहा है. क्यों नहीं करवाई कर रहे हैं? शॉटगन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सदन चल पाएगा. संसद न चल पाए, इसके लिए ही सत्ताधारी पक्ष के दोस्त ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. जल्द 9 राज्यों में चुनाव होने हैं. वहां असली अग्निपरीक्षा होगी. संसद से अगर बातें निकलेंगी तो दूर तलक जाएंगी. मुझे इस बार संसद के चलने का तो रास्ता नहीं दिख रहा है. उन्होंने विपक्षी एकता पर अपनी बात करते हुए फिर कहा कि विपक्ष अभी एक है। इस मुद्दे पर एक है।