मध्यप्रदेश में मतांतरण और निकाह करने का दबाव बनाने से परेशान छात्रा ने दी जान
(शशि कोन्हेर) : इंदौर : मुस्लिम युवक के झांसे में आकर उससे दोस्ती करने की कीमत छात्रा को जान देकर चुकानी पड़ी। युवक उस पर मतांतरण और निकाह का दबाव बनाने लगा। छात्रा तैयार नहीं हुई तो वह धमकी देने लगा।
परेशान छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लव जिहाद और छात्रा को आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में पुलिस ने आरोपित अस्मत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर में छात्रा और आरोपित अस्मत हुसैन एक ही स्कूल में पढ़ते थे। उसने बहला-फुसलाकर छात्रा से दोस्ती कर -ली। छात्रा ने कालेज में प्रवेश ले लिया तो अस्मत वहां भी उसका पीछा करने लगा।
वह उसको रास्ते में ही रोक लेता था और निकाह के लिए जोर-जबर्दस्ती करता था। उसके खौफ से छात्रा ने कालेज जाना बंद कर दिया। छात्रा ने स्वजन को बताया तो वे मान-सम्मान की खातिर चुप रहे। इससे अस्मत का हौसला बढ़ गया और वह छात्रा को ज्यादा परेशान करने लगा ।
पिता को भी धमकाया था
इस घटना से नाराज हिंदू संगठन के नेता खुड़ैल थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। छात्रा के पिता ने कहा कि अस्मत के कारण बेटी बेहद परेशान हो चुकी थी। अस्मत उसे धमकाता था कि तुझे बदनाम कर दूंगा। एक बार उसने उन्हें भी रास्ते में रोका और कहा कि तेरी बेटी को उठाकर ले जाऊंगा। पिता ने अस्मत के पिता शब्बीर, दादा हैदर को भी घटना के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।