बिलासपुर

ट्रक-स्कूटी में हुई टक्कर, हादसे में युवती की दर्दनाक मौत…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – नए साल के जश्न में निकली गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा निधि यादव की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र की रहने वाली निधि अपने दोस्तों के साथ औरा पानी पिकनिक के लिए जा रही थी, तभी सकरी थाना क्षेत्र के लोखंडी बाईपास पर उनकी एक्टिवा तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।

यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि निधि के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में युवक को भी गंभीर चोटें आईं, जिसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक छात्रा के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

यह हादसा नए साल की खुशियों को मातम में बदलने का कारण बन गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button