बिलासपुर

जिला अस्पताल में पत्रकारों पर पाबंदी का तुगलकी फरमान

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। कुछ देर पहले ही सिविल सर्जन बिलासपुर के द्वारा जिला अस्पताल में कवरेज के लिए आने जाने वाले पत्रकारों पर पाबंदी लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। इस बेतुके तुगलकी फरमान को पढ़ने से ही इसके पीछे की मंशा साफ उजागर हो जाती है। इस पत्र में जिला चिकित्सालय के जितने भी केश काउंटर में पदस्थ कर्मचारी हैं उन्हें आदेश दिया गया है कि वे किसी भी पत्रकार को अपने पास बैठने अथवा आने ना दें।

आदेश में कहा गया है कि… पर यह देखा गया है कि ओपीडी के केश काउंटर में पत्रकारों और अन्य लोगों को अपने पास बिठाकर रखा जाता है और उनके परिचितों को मुफ्त में पर्ची बनाकर दे दी जाती है। इससे जीवनदीप समिति का काफी आर्थिक नुकसान होता है। पत्र में कैश काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी गई है कि वे पत्रकारों को अपने पास बिठाने अथवा उन्हें कोई जानकारी देने से बाज आएं अन्यथा उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button