(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा का पात्र बन गया है ।दरअसल गणेश चतुर्थी की शुरुआत कल से हो जाएगी और उससे पहले ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक तुगलकी फरमान सामने आया है।
छात्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी लिए मूर्तियों की स्थापना पर रोक लगा दी गई है। व किसी भी पूजा की अनुमति नहीं दी गई है लगातार छात्र-छात्राओं द्वारा इस फरमान का विरोध किया जा रहा है लेकिन उनकी किसी प्रकार की बात नहीं सुनी जा रही है पहले भी प्रबंधन द्वारा कई बार ऐसे फरमान जारी किए जा चुके हैं। जिसका छात्रों ने विरोध भी किया है ।
आज भी छात्र सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन का आखिरी निर्णय क्या होता है।
उक्त सभी बातें आंदोलन करते हुए छात्रों ने हमें बताया।