बिलासपुर

देवउठनी एकादशी के साथ कई घरों में हुआ तुलसी विवाह…..

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर। आज देवउठनी एकादशी पर शहर के हिंदू घरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। परंपरागत रूप से सभी परिवारों में तुलसी पूजन और तुलसी विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही अब आज से शादी विवाह सभी के सभी मांगलिक कार्यों का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। वही आज एकादशी के दिन से ही छत्तीसगढ़ की यादवी देवारी की शुरुआत हो गई।

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी मनाया जाता है. इस दौरान तुलसी पूजा भी की जाती है. साथ ही इस दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी कराया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी का हुआ था, ऐसे में इस मौके पर लोग शालिग्राम शिला, जिसे भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है, के साथ तुलसी के पौधे का विवाह करवाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर सुहागिन स्त्री को तुलसी विवाह जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से सुहागिन महिलाओं को अंखड सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button