छत्तीसगढ़

दंतैल हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, और फिर..

सरगुजा : छत्तीसगढ़ में इन दिनों हाथियों के उत्पात की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच गरियाबंद जिले के पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा और सांकरा के आसपास तीन दंतैल हाथियों का आतंक फैला हुआ है.

हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं मैनपाट वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथियों का दल मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में पहुंच गया है. फिलहाल इस क्षेत्र में हाथियों के उत्पात मचाने की कोई खबर नहीं है.

गरियाबंद जिले के पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा और सांकरा के आसपास तीन दंतैल हाथियों का आतंक फैला हुआ है. हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों में भय और चिंता का माहौल है.

वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है. हाथियों के खतरे को देखते हुए ग्रामीण अपनी फसलों और जीवन को लेकर बेहद चिंतित हैं. वन विभाग लगातार इन हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

Related Articles

Back to top button