अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार…..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा: जिले में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 पाव गोवा, 8 बोतल बियर और एक मोटरसाइकिल जब्त की है, जिसकी कुल कीमत ₹25,460 आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर जिलेभर में नए वर्ष के मद्देनज़र कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गौरेला थाना क्षेत्र की टीम ने 26 दिसंबर को मढ़ना ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोका।
जांच में पता चला कि आरोपी, रितेश कुमार जैन (22) और राजेश सिंह ठाकुर उर्फ राजा (20), झोले और बैग में अवैध अंग्रेजी शराब और बियर ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59क के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नए साल पर अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरतने के लिए तैनात है।