(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के शांति नगर में रहने वाले 40 वर्षीय संतोष गुप्ता (पिता बिहारी गुप्ता) की दो रेसिंग साइकिलें पार करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थाने में अपनी दो रेसिंग साइकिलों के चोरी जाने की रिपोर्ट लिखाने वाले संतोष गुप्ता सरगांव में स्कूल शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
तथा प्रसिद्ध साइकिलिस्ट है। उन्होंने 13 मई को रात्रि में अपने घर के पोर्च में दो रेसिंग साइकिलों को रखा था। सुबह उठकर देखा तो, दोनों साइकलें रखे गए स्थान से गायब थीं। इसकी शिकायत उसके द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई। इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर वारदात को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली की अमेरी के बगीचा पारा में रहने वाले ओंकार लहरें और उसके नाबालिक साथी ने मिलकर एक लाखों रुपए की दो साइकल को चोरी कर अपने घर में रखी है।
यह जानकारी मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने बगीचा पारा से ओंकार लहरें और उसके नाबालिग मित्र के घर से दोनों सायकल़ों को बरामद किया। ओंकार लहरे पिता महेश लहरें अमेरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिले के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट संतोष गुप्ता के इन दो रेसिंग साइकिलों की कीमत ₹100000 बताई गई है।
पूर्ण कार्रवाई में लाइन थाने के सिविल लाइन थाने के प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्सेना, आरक्षक अजय साहू,राजेंद्र नारंग और भागीरथी गेंदले का विशेष योगदान था। अपनी चोरी गई दोनों ही साईकिल पुलिस की सक्रियता के कारण वापस मिलने पर साइकिलिस्ट श्री संतोष गुप्ता ने सोशल मीडिया में सायकिलों की तस्वीर सहित पोस्ट शेयर कर सिविल लाइन पुलिस की तारीफ की।