बिलासपुर

मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा, चोरो पर आपरेशन प्रहार के तहत नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश के परिपालन मे थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार मुखबिर लगाकर पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक तालाश कर रहे है कि सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेष सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी चकरभाठा दामोदर मिश्रा एवं टीम के मौके पर पहुच कर आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया ।

जहा दोनो व्यक्ति मोटर सायकल बिक्री करने हेतु मिले नाम पुछने पर अपना नाम 1. आशीष वर्मा पिता प्रमोद वर्मा उम्र 22 साल निवासी जोगीपुर रहंगी का रहने वाला बताया गया आरोपीे आशीष वर्मा से पुछताछ करने पर दिनांक 03.03.2024 को साप्तिाहिक बाजार हिर्री माइंस से मोटर सायकल प्लेटिना काले रंग का क्रमांक सीजी 11 सी.एफ 2508 को चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी विरेन्द्र जोगी से पुछताछ करने पर दिनांक 12.04.2024 को रहंगी मोड़ योगेश मेडिकल दुकान के सामने मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 04 के जे 2437 को चोरी करना स्वीकार किया आरोपियो के कब्जे से उक्त चोरी के मोटर सायकल को जप्त कर अपराध मे शुमार कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे – निरीक्षक दामोदर मिश्रा , प्र.आर, भरत लाल सोनी , आर. मौसम साहू , मिथलेश साहू , मनीष साहू, विनोद कुमार सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button