स्टेशन में यात्री के साथ लूटपाट करने वाले 2 आरोपी चढ़े रेलवे पुलिस के हत्थे…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर -जोनल स्टेशन में झारखंड के यात्री के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकद व यात्रा आधार कार्ड, लाइसेंस व पेन कार्ड जब्त किया गया है।
घटना गुरुवार सुबह चार बजे की है, जोनल रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज पर बानपुर जिला चतरा झारखंड निवासी प्रार्थी भरत उरांव के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों ने लूटपाट की थी। पार्स में रखे दो हजार रुपये नकद व अन्य जरुरी दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। प्रार्थी ने इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने पहुंचकर दर्ज कराई। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की सँयुक्त टीम ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी। इस दौरान सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें दोनों आरोपियो की पहचान हो गई। इसी के आधार पर स्टेशन के अंदर व बाहर जांच की जा रही थी।
तभी रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर कार पार्किंग के पास दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम चंद्रप्रकाश बांधे निवासी ग्राम सिवनी थाना नवागढ़ व दूसरे ने पंचराम बंजारे निवासी ग्राम चचेडी थाना लोरमी जिला मुंगेली बताया। पूछताछ करने पर दोनों ने गुरुवार की सुबह चार बजे के करीब एक यात्री से रेलवे फुट ओवर ब्रिज बिलासपुर में लूटपाट करना स्वीकार किए। तलाशी के दौरान आरोपी चंद्रप्रकाश से 650 रुपये, पेन कार्ड,आधार कार्ड की छायाप्रति व पंचराम से नगद 550 रुपये आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति मिली। आरोपी 800 रुपये खर्च कर चूके थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।