रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर के तहत रेंज साइबर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई में साइबर अपराध के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों पर ठगी की रकम को US डॉलर के माध्यम से चाइना और थाईलैंड भेजने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान 102.4 करोड़ रुपये की इनवॉइस, 41 बैंक खाते, डेबिट कार्ड, चेक बुक, और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
प्रार्थी डॉक्टर प्रकाश गुप्ता द्वारा शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 11 लाख रुपये ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पवन कुमार और गगनदीप, दोनों दिल्ली के निवासी हैं।
उन्होंने रायपुर में फर्जी पते पर दो कंपनियां फ्रिज टैक सोल और जीपी इंटरप्राइजेस बनाई और इनसे 30 बैंक खाते खोले। इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम से US डॉलर खरीदकर उन्हें हॉन्गकांग और थाईलैंड की कंपनियों को भेजने में किया गया।
जांच में पता चला कि इन कंपनियों का संचालन ऐसे स्थानों से हो रहा है, जहां शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड और डिजिटल अपराधों से संबंधित आईपी एड्रेस भी सक्रिय हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, और अन्य जगहों पर भी मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में 175 करोड़ रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन का पता लगाया है और 2 करोड़ रुपये से अधिक की रकम होल्ड की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- पवन कुमार (उम्र 40) – उत्तम नगर, दिल्ली
- गगनदीप (उम्र 44) – विकासपुरी एक्सटेंशन, दिल्ली
रेंज साइबर थाना ने अपराध में शामिल सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।