VIDEO : दो कारों में हुई जबरदस्त टक्कर, लगी आग….1 की मौत अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बुधवार तड़के भयानक हादसा हो गया। दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारें आपस में टकरा गईं। दोनों की टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के बारे में दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी दी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
एसटीओ मुकुल भारद्वाज ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारें (हुंडई क्रेटा रजिस्ट्रेशन नंबर HR77C2984 और मारुति इको रजिस्ट्रेशन नंबर DL5CF8226) आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों में आग लग गई। इको कार के चालक का जला हुआ शव बाहर निकालकर थाना सेक्टर 21 द्वारका के प्रभारी एएसआई विनय को सौंप दिया गया। घटना में क्रेटा कार का चालक घायल हो गया और डीएफएस यूनिट के पहुंचने से पहले पीसीआर/सीएटीएस द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।