भारत में HMPV वायरस के दो मामले आए सामने..
नई दिल्ली: चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में इस वायरस के दो मामलों की पुष्टि की है। इन मामलों का पता सांस संबंधी वायरल रोगों की नियमित निगरानी के दौरान चला।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
मंत्रालय के अनुसार, संक्रमित बच्चों और उनके परिवारों का कोई हालिया यात्रा इतिहास नहीं है। इससे यह स्पष्ट है कि यह वायरस स्थानीय स्तर पर ही फैल रहा है।
क्या है HMPV वायरस?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक प्रकार का वायरस है जो मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यह बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को अधिक प्रभावित कर सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने जनता को सतर्क रहने और बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। माता-पिता को बच्चों में श्वसन संबंधी समस्याओं पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है।