राणी सती दादी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय भादी मावस पर्व
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर। श्री राणी सती दादी मंदिर समिति बिलासपुर द्वारा दो दिवसीय भादी मावस पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस उपलक्ष्य में श्री राणी सती दादी जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेहंदी और संगीतमय भजनों की प्रस्तुति का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें संभाग भर से भक्त और श्रद्धालु शामिल हुये।
रिंग रोड नंबर दो नर्मदा नगर स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में बुधवार को श्री दादी जी की मेंहदी एवं महिला मंडल द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया था । तथा भादी मावस पर्व गुरुवार को सुबह से जात धोक पूजा के साथ सवामनी प्रसाद का भोग लगाया गया। कलकत्ता से आये भजन गायक के द्वारा संध्या भजन की प्रस्तुति की गई। इसके बाद प्रसाद भंडारा का आयोजन भी किया गया था । गुरुवार की सुबह मंगला आरती से कार्यक्रमों की शुरुआत की गई ।
दादी जी, भगवान शंकर, हनुमान और पितृदेव व अन्य सभी देवों की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही दादी जी को मेहंदी लगाई गई। इसमें समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके बाद सवामनी और छप्पन भोग के साथ प्रसाद चढ़ाया गया। वहीं पूरे दिन भक्तों द्वारा दादी की पोशाक सेवा और चुनरी सेवा की गई।
सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा ‘जात पूजा’ के लिए भक्त परिवारों के मंदिर में पहुंचने का सिलसिला चलता रहा । ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों के लिए बैठ कर पूजा-अर्चना करने व्यवस्था की गई थी । इस मौके पर सभी भक्तों का परिवार सहित उत्साह व श्रद्घा देखते ही बन रही थी रात आठ बजे से भजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। दादी के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई । देर रात तक क्या कार्यक्रम चलेगा। दादीजी के साथ ही भगवान शिव, गणेश, बजरंग बली और पितृदेव सहित अन्य देवी-देवताओं पर आधारित भजन गाए गये। रात 12 बजे के बाद दादीजी की शयन आरती होगी और भजन कार्यक्रम का समापन होगा।
मंदिर परिसर मे हुवे जीर्णोद्धार मे सहयोग किये हुवे भक्तो का
मंदिर के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सचिव अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोतीलाल सुल्तानिया सुभाष अग्रवाल,राजेंद्र खेड़िया, बिहारी लाल जालान ने चुन्नी और माता की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया।