जशपुर

शराब के नशे में दो पतियों ने की अपनी पत्नियों की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में शराब के नशे में दो पतियों ने अपनी पत्नियों की हत्या कर दी। पहला मामला ग्राम कामारिमा माझापारा का है, जहां आरोपी राकेश राम ने पारिवारिक विवाद और नशे की हालत में अपनी पत्नी सरस्वती बाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी घटना ग्राम सरधापाठ में घटी, जहां आरोपी शनि राम ने पत्नी सरिता बाई से विवाद के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों घटनाओं में नशे की हालत में हत्या की गई और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि इन घटनाओं में नशा प्रमुख कारण रहा और पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button