छत्तीसगढ़
केंद्रीय जेल के दो पुरुष और एक महिला बंदी को मिला अवार्ड
(शशि कोन्हेर) : आल इंडिया तिनका तिनका अवार्ड में केंद्रीय जेल बिलासपुर के 34 बंदियों ने भाग लिया था जिनमें 23 पुरुष और 11 महिला बंदी थी. एक महिला एवं दो पुरुष बंदियों को चयनित किया गया इनमें अमने(कोटा) की बेबी मान्डले महिला बंदी जो कि 302 की सजायप्ता है.
अजय रात्रे ग्राम कापन (चापा -पास्को एक्ट) एवं बिहार राज्य के कटिहार जिले का चिरंजीव कुमार देवा ( 302) शामिल है. यह स्पर्धा विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा किया गया एवं साबरमती केंद्रीय जेल अहमदाबाद से संचालित किया गया.
यह अवार्ड 2015 से आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतिवर्ष नौ दिसंबर को आयोजित किया जाता है. बिलासपुर केंद्रीय जेल को पूर्व में भी पुरुस्कृत किया गया है।