छत्तीसगढ़

पिकनिक मनाने गए आठ युवकों में से दो, हसदेव नदी में बहे…देखते ही देखते, डूब गए गहरे पानी में

(शशि कोन्हेर) : जांजगीर चाम्पा :  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी चीचौली गाँव मे पिकनिक मनाने गए युवको की ख़ुशी उस वक्त मातम मे बदल गई  जब उनका दो साथी हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए।दोनों युवको को बचाने के लिए साथियो ने प्रयास किया लेकिन पानी मे डूबे दोनों युवक को नदी सें नहीं निकाल पाए।

घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गयी जिसके बाद नगर सेंना के जवान और एस डी आर एफ की टीम को बुलाया गया है।नगर सेना की टीम अब तक युवको की तलाश मे जुटी है।


जांजगीर चाम्पा जिला के पिकनिक स्पाट देवरी चिचोली मे आज शाम पिकनिक मनाने गए बलौदा के 8 युवक हसदैव नदी के किनारे गए थे, दोपहर 3 बजे 2 युवक  प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नदी मे नहाने के लिए गए और नदी की बाहव मे बहने लगे, जिसे देख कर दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नदी की गहराई मे जाने के कारण काफी  मसक्कत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली और दोनों युवक डूब गए। युवको ने अपने दोस्तों के नदी मे डुबाने की खबर  परिजन और बलौदा पुलिस को दी, और पुलिस ने नगर सेना के साथ बिलासपुर सें एस डी आर एफ की टीम को बुलाया है।


घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सेना के गौतखोर हसदैव  नदी की गहाराइयों मे दोनों युवको की तलाश कर रहे है , वही देर रात तक एस डी आर एफ की टीम भी मौके मे पहुंचेगी।लेकिन घटना स्थल मे अंधेरा के कारण सुबह ही गौतखोर नदी मे उतर पाएंगे, पुलिस के मुताबिक नदी मे डूबे दोनों युवको की तलाश के बाद अब तक सफलता नहीं मिल पायी है।


देवरी चीचोली  गाँव मे हसदैव नदी के किनारे पीकनिक मनाये गए युवक बलौदा के रहने वाले है और लापता प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार 11 वी कक्षा के छात्र है, इस घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और दोनों युवक  की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है।बताया जाता हैं कि नदी में डूबने वाले दोनों लड़के स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button