अवैध अग्रेजी शराब परिवहन करते दो व्यक्ति गिरफ्तार
(राम प्रसाद गुप्ता मनेंद्रगढ़): मनेंद्रगढ़ : थाना मनेन्द्रगढ़ एवं चौकी खोंगापानीं की पुलिस द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से लगभग 18 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मने0चिर०भर0 (छ.ग.) टी. आर. कोशिमा द्वारा अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था। उसी तारतम्य में गत 10.11.2022 को सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिला कि अम्बिकापुर का एक व्यक्ति वरतराई (म0प्र0) तरफ से अपने सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन क सी0जी0 04 के जे 9700 में अंग्रेजी शराब विक्रय करने हेतु अम्बिकापुर की ओर लेकर जा रहा है।
प्राप्त सूचना से मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया । अति. पुलिस अधीक्षक निमेश वरैया,के मार्गदर्शन में अनु. विभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के नेतृत्व में संदेही वाहन को पकड़ने हेतु सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ एवं थाना झगराखाण्ड से अलग अलग टीम बनाकर चनवारीडाड़ फारेस्ट बेरियर के पास मेन रोड मनेन्द्रगढ़ में घेराबंदी करने लगे।
उसी समय रामनगर, खोंगापानी की ओर से मनेन्द्रगढ़ की ओर आने वाला मेनरोड में सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन के सी0जी0 04 के जे 9700 आते दिखा जो पुलिस को देखकर अपने कार को लेकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया पुछताछ करने पर उसने अपना नाम कार चालक विरेन्द्र गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता उम्र 37 वर्ष सा० महामाया रोड जरहागढ़ अम्बिकापुर थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ0ग0 एवं उसके साथ बगल सीट मे बैठा व्यक्ति अपना नाम चन्द्रप्रकाश उर्फ अजय कुमार पिता प्रणाम दास उर्फ खेमराज उम्र 28 वर्ष सा0 मोतीपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा छ0ग0 का रहने वाला बतलाया।
विरेन्द्र गुप्ता एवं अजय कुमार के कब्जे से एक सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन के सी0जी0 04 के जे 9700 एवं कार मे लोड गोवा अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी, मेक डावल न0 01 की 02 पेटी, सोम केन वियर 02 पेटी कार्टून पैकेट में मिला कार वाहन कीमती लगभग 400000 /- रूपये एवं गोवा अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी, मेक डावल न0 01 की 02 पेटी एवं केन बियर 02 पेटी कुल जुमला कीमती लगभग 505600/- रूपये में मिला। किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत घटना घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 10.11.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, सउनि दिनेश कुमार चौहान, प्र0आर0 इस्तयाक खान मुमताज खान आरक्षक प्रमोद यादव, प्रदीप लकडा जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, नागेश्वर साहू सायबर सेल से जुनास एक्का, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा एवं चौकी खोंगापानीं सउनि कमलेश पाण्डेय, आनंद कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।