छत्तीसगढ़बिलासपुर

दो तस्कर 24 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार, आरपीएफ ने की कार्यवाही..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : ट्रेन से गांजा तस्करी जारी है,रविवार को जबलपुर व रांची के दो युवक गांजा लेकर कटनी की ओर जाने उसलापुर रेलवे स्टेशन में बैठे थे।

सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 24 किलो गांजा बरामद हुआ है।

गांजा तस्करों के लिए ट्रेन सबसे सरल व सुरक्षित संसाधन है। यहीं कारण है कि लगातार तस्करी की जा रही है। रविवार को भी इसी तरह की योजना थी। उसलापुर आरपीएफ आउटपोस्ट प्रभारी व उप निरीक्षक एन पी मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म दो पर दो युवक बैठे हैं। उनके बैग में गांजा है।

इस सूचना पर उप निरीक्षक मिश्रा सतर्क हो गए और बल सदस्यों के साथ प्लेटफार्म दो पर सर्चिंग करने लगे। तभी उनकी नजर फुट ओवरब्रिज के पास बैठे युवकों पर पड़ी। आरपीएफ वर्दी में थी,अपनी ओर आते देखकर दोनों युवक बैग उठाकर इधर- उधर खिसकने लगे। इस पर संदेह यकीन में बदल गया और दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

इस बीच उनसे सामान्य पूछताछ की गई। जिसमें एक ने अपना नाम शुभम कोल निवासी जबलपुर ट्रांसपोर्ट नगर व दूसरे ने अपना नाम रविंद्र कुमार गौटिया निवासी मनमनोहन नगर रांची बताया। जब उनसे यह पूछा बैग में क्या है तो वह कपड़े व दैनिक उपयोग की वस्तु होना बताने लगे। लेकिन, जब तलाशी ली गई तो एक के बैग के अंदर से 15 किलो गांजा और दूसरे के बैग से नौ किलो गांजा बरामद हुआ।

इस पर दोनों आरापितों को पकड़कर आरपीएफ आउटपोस्ट लाया गया। यहां आरोपितों के खिलाफ कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद उन्हें जब्त गांजा के साथ बिलासपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

जीआरपी ने आरापितों के खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर लिया है। जानकारी यह भी मिली है कि गांजा वह ओड़िशा से खरीदकर ला रहे थे और कटनी की ओर खपाने के लिए लेकर जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button