देश

उद्धव ठाकरे को संजय राउत से मिलने की नहीं मिली अनुमति, जेलर ने कहा कोर्ट का ऑर्डर लेकर आइए

(शशि कोन्हेर) : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पार्टी सांसद संजय राउत से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। राउत इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं। ठाकरे ने आर्थर रोड जेल अथॉरिटी से संजय राउत से जेलर रूम में मिलने की इजाजत मांगी थी, लेकिन जेल अथॉरिटी ने इनकार कर दिया।

जेल ऑथरिटी ने कहा कि ठाकरे को राउत से मिलने के लिए अदालत से अनुमति लेनी होगी और जेलर के कमरे में मीटिंग बिल्कुल भी नहीं हो सकती। जेल ऑथरिटी ने कहा कि उन्हें उसी तरह मिलना होगा जैसे सामान्य कैदी जाली के उस तरफ मिलते हैं और उसके लिए भी कोर्ट की अनुमति की आवश्यकता होती है। जेल अधिकारी ने कहा कि उन्हें कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है।

उद्धव ठाकरे के करीबी शिवसेना नेता ने जेल प्रशासन को फोन कर कहा था कि उद्धव ठाकरे को संजय राउत से सिर्फ 15 मिनट मिलना है, लेकिन जेल प्रशासन ने इनकार कर दिया। जिसके बाद जेल अधीक्षक ने कहा कि अगर आपको मिलना है तो दूसरे लोगों की तरह सभी कैदियों से मिलना होगा और उसके लिए आपके पास कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। यह कहते हुए जेल अधिकारी ने संजय राउत से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button