अब किसी भी समय आ सकता है उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा..?
(शशि कोन्हेर) : अभी तक अपने बिगड़े बोलो से महाराष्ट्र की वास्तविक सियासी हालत पर पर्दा डालने का उद्धव सरकार का समय समाप्त हो चुका है। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने आदेश दिया है कि उध्धव सरकार 30 जून को अपना बहुमत साबित करें। जैसा कि सभी जान रहे हैं सदस्यों के बहुमत की संख्या के हिसाब से उद्धव ठाकरे की सरकार अपना बहुमत पहले ही खो चुकी है। ऐसे में अनुमान यही दिखाई देता है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे या तो कोर्ट कचहरी में दो-चार दिन और लगा सकते हैं या फिर आज रात के बाद कभी भी अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके खेवनहार इसी कोशिश में थे कि फ्लोर टेस्ट तुरंत ना करना पड़े और उसके पहले ही बागी विधायकों में से 12 से 18 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाए। लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में कल 30 जून को फ्लोर टेस्ट अगर होता है तो वह मुख्यमंत्री उध्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महां विकास आघाडी सरकार की विदाई तय कर देगा।