देश

UGC ने इन विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफॉल्टर….छत्तीसगढ़ से ये नाम हैं शामिल

UGC यानी यूनियन ग्रांट कमीशन ने देश की 157 यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यूजीसी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। यूजीसी के मुताबिक, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का नाम डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल है. आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय भी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। यूजीसी ने कुल 108 राज्य विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button