विदेश

यूक्रेन का दावा हमने पांच रूसी विमान हेलीकॉप्टर मार गिराए… उसने कहा हमने यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम बरबाद कर डाला

रुसी न्यूज़ एजेंसी ने मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान देते हुए दावा किया है कि यूक्रेन का मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर एयर डिफेंस सिस्टम, फैसिलिटी मिलिट्री एयरफील्ड और सशस्त्र सेनाओं के एविएशन को सटीक हथियारों से निष्क्रिय किया जा रहा है। वही यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 5 रूसी विमान हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं। हालांकि रूसी समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से इसका खंडन किया है।‌ रूस की ओर से किए गए दावे के मुताबिक यूक्रेन पर किए गए हमले में तीन की मौत की खबर सामने आ रही है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागीं हैं. स्थानीय मीडिया ने यूक्रेन की राजधानी कीव में विस्फोटों की सूचना दी है. राजधानी के मुख्य हवाईअड्डे के पास भी गोलियों की आवाज सुनी गई है. इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने कब्जा करने आए 50 रूसी को मार गिराया है. 

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस अपने सटीक हथियारों से नष्ट कर दिए हैं. रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि रूसी सेना यूक्रेन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को सटीक हथियारों से नष्ट कर रही है. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार की सुबह यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button