एयरपोर्ट जाने वाले सड़क से हटाया गया बेजाकब्जा….
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – बोदरी नगर पंचायत में इन दिनों बेजा कब्जा धारियो पर कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही एयरपोर्ट जाने सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने अभियान चलाया. कार्यवाही के दौरान बिल्हा एसडीएम, बोदरी तहसीलदार, सीएमओ और पुलिस बल मौजूद रहा।
चकरभाटा एयरपोर्ट के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखने से आवागमन मुश्किल हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए बिल्हा एसडीएम के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई है, जिसने दुकानदारों को समझाया और कार्यवाही की। बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा ने कहा है कि यह कार्यवाही नियमित रूप से की जाएगी और यदि दुकानदार सामान सड़क पर रखते हैं, तो सामान जप्त कर लिया जाएगा।
कार्यवाही में बोदरी तहसीलदार संदीप साय, बोदरी नगर पंचायत की सीएमओ भारती साहू और पुलिस बल शामिल थे। इस कार्यवाही से कई दुकानदारों ने अपने सामान अंदर कर लिए हैं। यदि इसी तरह की कार्यवाही की जाती है, तो आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।यह समस्या चकरभाटा एयरपोर्ट की बाईपास सड़क के अभी तक पूरी नहीं होने से और भी बढ़ गई है, जिससे एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को मुख्य मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है ।